scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनेंगी 3 सदाबहार अभिनेत्रियां, कृष्णा ने साझा की फोटो

द कपिल शर्मा के शो में इस बार वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन मेहमान के तौर पर आने वाली हैं. जानते हैं किस तरीके से कपिल की टीम अभिनेत्रियों को देगी ट्रिब्यूट.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम

Advertisement

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स इस बार काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. शो के अलग अलग एपिसोड्स में अच्छे कंटेंट के साथ वो हर फील्ड से जुड़ी हस्तियों को गेस्ट के तौर पर भी बुला रही हैं. इस कड़ी में अब नया नाम जुड़ गया है सदाबहार कलाकार वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन का. जी हां द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में ये तीनों कलाकार एक साथ मेहमान के तौर पर नजर आएंगी और दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

शो में सपना के किरदार में नजर आ रहे कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आज भी हम इन तीनों कलाकारों से कितना कुछ सीख सकते हैं. इस एपिसोड में हमने खूब धमाल मचाया है और जो उनको ट्रिब्यूट दिया है, वो तो बेस्ट है."

Advertisement

View this post on Instagram

With the legends next week #there is so much of learning from them even now 😊had a blast with all specially the tribute given to them

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

बता दें कि इस एपिसोड में वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन अपनी जिदंगी के कई पहलू दर्शकों के साथ साझा करेंगी. सिर्फ यहीं नहीं इन तीनों को ट्रिब्यूट देने के लिए, कृष्णा, भारती और सुमोना अभिनेत्रियों के फिल्मी गेटअप में भी नजर आएंगी.

बताते चलें कि इस बार कपिल के शो में इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम भी नजर आई थी. इसके अलावा लेखक सलीम खान, रीजनल फिल्मों के हीरो, सिंगर भी शो में नजर आ चुके हैं. कपिल का ये शो एक लंबे गैप के बाद आया है.लेकिन शो अब तक दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रहा है. कपिल की टाइमिंग पुराने दिनों की तरह ही है.

Advertisement
Advertisement