scorecardresearch
 

बिकिनी नहीं पहनी, क्‍योंकि फिगर वैसा नहीं है: वहीदा रहमान

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह तय कर लिया था कि वह कभी बिकिनी नहीं पहनेंगी. वहीदा कहती हैं, 'मैं बिकिनी इसलिए नहीं पहनना चाहती थी, क्‍योंकि मुझे लगता था कि मेरा फिगर वैसा नहीं है. यहां तक कि मैंने कभी फिल्‍मों या पर्सनल लाइफ में आस्‍तीन वाला ब्‍लाउज भी नहीं पहना.'

Advertisement
X
वहीदा रहमान की फाइल फोटो
वहीदा रहमान की फाइल फोटो

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह तय कर लिया था कि वह कभी बिकिनी नहीं पहनेंगी. वहीदा कहती हैं, 'मैं बिकिनी इसलिए नहीं पहनना चाहती थी, क्‍योंकि मुझे लगता था कि मेरा फिगर वैसा नहीं है. यहां तक कि मैंने कभी फिल्‍मों या पर्सनल लाइफ में आस्‍तीन वाला ब्‍लाउज भी नहीं पहना.'

Advertisement

शनिवार को नसरीन मुन्‍नी कबीर की किताब 'कनवर्सेशंस विद वहीदा रहमान' की लॉन्चिंग पर आई वहीदा रहमान ने कहा, 'मैंने जब अपना फिल्मी करियर शुरू किया था तभी दो बातें तय कर ली थीं कि कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी और अपना नाम नहीं बदलूंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है कि गुरुदत्त के साथ काम करते समय मैंने कॉन्‍ट्रैक्‍ट में यह लिखवाया था कि कॉस्‍ट्यूम के बारे में मेरा फैसला अंतिम होगा और जो ड्रेस मैं नहीं चाहूंगी, उसे नहीं पहनूंगी.'

गुरुदत्त के बारे में बोलने से किया इनकार
कार्यक्रम के दौरान वहीदा रहमान ने गुरुदत्त के साथ अपने कथित संबंध के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीदा ने कहा, 'मैं उसमें नहीं जाना चाहती. पर्सनल लाइफ पर्सनल ही रहना चाहिए. इससे किसी का भी लेना देना नहीं है. मुझे पता है कि हम सभी सार्वजनिक हस्ती हैं, लेकिन जब मैं अपने पति से झगड़ा करती हूं तो क्या आप उसके बारे में जानना चाहते हैं?'

Advertisement

गौरतलब है कि वहीदा रहमान ने गुरुदत्त के साथ 'चौदहवीं का चांद', 'कागज के फूल', 'प्‍यासा' जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है, जिसके बाद दोनों के बीच कथित प्रेम संबंध की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement