'यो दंगल करेगा सबकी बोलती बंद-बस दो दिन में......'ये हम नहीं दंगल मेकर्स का कहना है. हाल ही में यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने ट्वीट कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा गया है, 'यो दंगल करेगा सबकी बोलती बंद-बस दो दिन में. इस दंगलवार रहियो तैयार, 20 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है ट्रेलर.'
ट्वीट से तो साफ है कि
आमिर की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म का ट्रेलर वाकई जरा हट के होगा, अब देखना यह होगा कि वाकई इसे देखकर दर्शकों की बोलती बंद होती है या नहीं.
क्योंकि एक रेस्लर की जिंदगी को बयां करती इसी तरह की फिल्म पहले भी रिलीज हो चुकी है, जो कि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. हम बात कर रहें
हैं सलमान की फिल्म 'सुल्तान' की. आमिर की ये फिल्म रेस्लिंग पर ही बेस्ड है तो जाहिर सी बात है सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से इसकी तुलना होना
तय है. इसलिए देखना होगा कि दंगल का ट्रेलर सिनेप्रेमियों को को कितला लुभाता है.
Yo Dangal karega sabki bolti bandh – bas do din mein. Iss #Dangalvaar rahiyo taiyaar #DangalTrailer out on 20th Oct! pic.twitter.com/9oCZ1J8tS5
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) October 18, 2016