सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेताब हैं. अब उनके फैन्स की इंतजार खत्म होने की घड़ी आ गई है क्योंकि बजरंगी भाईजान का टीजर गुरुवार शाम को रिलीज होने जा रहा है.
इस बात की जानकारी खुद फिल्म के
डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'बजरंगी भाइजान' के टीजर प्रोमो के लिए आज शाम तैयार हो
जाइए. समय शुरू होता है अब.
Get ready this evening to see our teaser promo.... The countdown begins... #BajrangiBhaijaan pic.twitter.com/dtaBi4uvdB
— Kabir Khan
(@kabirkhankk) May
28, 2015
इससे अलावा
सलमान सबसे पहले फिल्म का टीजर अपने करीबी साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा को दिखा चुके हैं. पहली बार सलमान ने
अपने प्रोडक्शन में यह फिल्म बनाई है. सलमान को लगता था कि इंडस्ट्री के मंझे हुए निर्माता निर्देशक और उनके दोस्त साजिद
नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा ही 'बजरंगी भाईजान' पर सबसे सही राय दे पाएंगे. यही नहीं हाल ही में सलमान के 50 चुनें गए
फैन्स को इस फिल्म का टीजर देखने का मौका मिला है. इस बारे में कबीर खान ने ट्वीट भी किया है.
We had an exciting morning... showed
the #BajrangiBhaijaan
teaser promo to the 50 selected fans... pic.twitter.com/IMs6ZeCHgi
— Kabir Khan
(@kabirkhankk) May
27, 2015
डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान के फैन्स द्वारा इस टीजर को देखने के बाद मिले रिएक्शन की एक वीडियो भी ट्वीट की है.
Here's what happened at the
teaser promo screening yesterday :-) #BBTeaserTonight https://t.co/Ly5KN6c8p3
— Kabir Khan
(@kabirkhankk) May
28, 2015