scorecardresearch
 

विद्या बालन को है रोमांटिक फिल्म का इंतजार

अभिनेत्री विद्या बालन बड़ी बेसब्री से किसी रोमांटिक फिल्म के प्रस्ताव का इंतजार कर रही हैं. स्क्रिप्ट यदि अच्छी हो तो वह किसी भी अभिनेता के साथ काम करने को तैयार हैं.

Advertisement
X

अभिनेत्री विद्या बालन बड़ी बेसब्री से किसी रोमांटिक फिल्म के प्रस्ताव का इंतजार कर रही हैं. स्क्रिप्ट यदि अच्छी हो तो वह किसी भी अभिनेता के साथ काम करने को तैयार हैं. विद्या कहती हैं, 'मुझे रोमांस पसंद है. मैं तो बस एक अच्छी रोमांटिक रिश्ते वाली स्क्रिप्ट के इंतजार में हूं, लेकिन अभी तक मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.'

Advertisement

दूसरी तरफ निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर के साथ उनकी असल जिन्दगी का रोमांस ऊंचाइयों पर है. खबर तो ये है कि वह 2012 के अंत तक उनसे शादी भी कर सकती हैं. लेकिन विद्या का कहना है, 'मैंने भी यह सुना है, मैं इंकार नहीं कर रही. मैं शादी जरूर करूंगी पर कब करूंगी ये फिलहाल तय नहीं है. जब भी मैं शादी करूंगी आपको और पूरी दुनिया को ये जरूर पता होगा. अपनी शादी के बारे में तो मैं हर किसी को बताना चाहूंगी.'

विद्या जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म 'कहानी 2' और हास्य रोमांच 'घनचक्कर' में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement