scorecardresearch
 

‘जेल’ के किरदार का था इंतजार: मनोज वाजपेयी

कंधे के आपरेशन के कारण काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी मधुर भंडारकर की चर्चित फिल्म ‘जेल‘ से अपनी वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X

कंधे के आपरेशन के कारण काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी मधुर भंडारकर की चर्चित फिल्म ‘जेल‘ से अपनी वापसी कर रहे हैं.

दमदार भूमिका और लीक से अलग हटकर भूमिका निभाने वाले वाजपेयी ने कहा कि यह फिल्म जेल के अंदर की कहानी बयान करती है. वाजपेयी ने कहा क‍ि जरा उस व्यक्ति के बारे में सोचिए, जिसे जेल जाना पड़ता है और उससे जुड़े सभी लोगों की जिंदगी रातोंरात बदल जाती है. उन्होंने कहा कि मेरे मुताबिक भंडारकर ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से जेल की जिंदगी को अपने कैमरे में कैद किया है.

लीक से हटकर भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले वाजपेयी हैदराबाद में एक तेलगू फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गये थे. अपने छोटे से फिल्मी करियर में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता ने कहा कि वो समय मेरे जीवन का काफी अवसाद भरा था. मानसिक शांति के लिए मैंने योग पर और ध्यान किया. मैं जिस भूमिका का इंतजार कर रहा था भंडारकर उसी भूमिका को लेकर मेरे पास आये.

Advertisement
Advertisement