पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार ने छुट्टी मनाने के लिए आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की दिव्या स्पंदना ने एक्टर अमिताभ बच्चन को सबके सामने सच लाने के लिए कहा है.
दिव्या स्पंदना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन से सवाल पूछते पोस्ट किया, ''क्या सच्चाई की खातिर आप सही तथ्यों को सामने लाएंगे. क्या कोई इस तरह के समय में बोलने के लिए खुद को मजबूर महसूस नहीं कर रहा?''
इस मामले को लेकर लक्षदीप के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर वजाहत हबीबुला ने कहा, ''मैंने अगस्त 1987 में प्रधानमंत्री ऑफिस छोड़ा. मैं लक्षदीप में बतौर एडमिनिस्ट्रेटर पदस्थ था. मैंने कवरत्ती में आइलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की एक मीटिंग की व्यवस्था की थी जो एक लक्षदीप का द्वीप है. इससे पहले 1986 में अंडमान में मीटिंग बुलाई गई थी. और इसके बाद फिर लक्षदीप में मीटिंग तय की गई थी.''
'Can @SrBachchan please set the record straight for the sake of truth? Does one not feel compelled to speak up in times like these? https://t.co/9KS0EMcpZQ
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 9, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हबीबुला ने आगे बताया, ''सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम राजीव के किसी भी दोस्त ने INS विराट का उपयोग नहीं किया था. मीटिंग के बाद राजीव गांधी ने परिवार के साथ कुछ दिन के लिए वहीं पर रुकने का फैसला लिया. इस दौरान सोनिया गांधी की बहन और उनके पति और दोस्त जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी शामिल थे. इसमें से कोई भी कवरत्ती नहीं गया. उस दौरान उन्होंने कोच्चि से बंगारम जाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया था जहां पर सभी गेस्ट हाउस में रुके थे. अगर इस बात को लेकर किसी को कोई संदेह है तो वो अमिताभ बच्चन से भी पूछ सकते हैं.''