scorecardresearch
 

संगीतकार वाज‍िद के ICU में होने की उड़ी अफवाह, खुद किया खंडन

म्यूज‍िक डायरेक्टर वाज‍िद खान को सीने में तेज दर्द की श‍िकायत की खबर मंगलवार को दिनभर छाई रही, लेकिन ये अफवाह थी. वाजिद ने खुद इसका खबर का खंडन किया.  

Advertisement
X
वाज‍िद-साजि‍द
वाज‍िद-साजि‍द

Advertisement

म्यूज‍िक डायरेक्टर जोड़ी साज‍िद-वाज‍िद अपने काम के लिए मशहूर है. मंगलवार को वाज‍िद के सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराने की अफवाह दिनभर चलती रही. 

र‍िपोर्ट बताया गया कि देर रात वाज‍िद को सीने में दर्द की श‍िकायत हुई. मेड‍िकल चेकअप में उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज की दिक्कत बताई गई. ज‍िसके बाद वाजिद को फौरन Angioplasty कराई गई.वे म्यूज‍िक डायरेक्टर आईसीयू में हैं. ये सब अफवाह हैं. वाजिद ने खुद बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.

वाजिद ने खबर का खंडन करते हुए ट्वीटर पर ल‍िखा, ''सभी को मेरा हैलो, मेरी सेहत बिगड़ने की खबर गलत है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. यह दिखाता है कि आप लोग मेरी कितनी केयर करते हैं. इस प्यार और चिंता के लिए आप सभी को मैं सिर्फ धन्यवाद कहना चाहता हूं. आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.''

Advertisement

वाजिद ने हाल ही में रिलीज जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म "सत्यमेव जयते" के ह‍िट नंबर "ताजदारे..." को कंपोज किया था. इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' है. साजिद-वाज‍िद बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के भी पसंदीदा संगीतकार है. इस जोड़ी ने सलमान खान की वांटेड, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, दबंग जैसी फिल्मों का संगीत तैयार किया है.

Advertisement
Advertisement