scorecardresearch
 

वाजिद खान ने गाए ये सुपरहिट गाने, भाई संग करते थे म्यूजिक कंपोज

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को म्यूजिक दिया. वाजिद खान ने बतौर सिंगर भी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया और फिल्मों के बहुत से हिट गानों को अपनी आवाज दी.

Advertisement
X
वाजिद खान
वाजिद खान

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है. वाजिद खान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे और उन्हें सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक देने के लिए खासकर जाना जाता था. वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई. वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम स्टार्स उनके दुनिया छोड़ने पर दुख जता रहे हैं.

स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, राहत फतेह अली खान, वरुण धवन, शंकर महादेवन, सोनू निगम संग अन्य ने वाजिद के जाने पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शोक जताया है. वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी. वे अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर म्यूजिक कंपोज किया करते थे.

Advertisement

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को म्यूजिक दिया. वाजिद खान ने बतौर सिंगर भी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया और फिल्मों के बहुत से हिट गानों को अपनी आवाज दी. इसमें सलमान खान की फिल्म दबंग और जय हो के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म राऊडी राठौड़ और अन्य बॉलीवुड फिल्में शामिल थीं. सुनिए वाजिद खान के फेमस गाने यहां:

सोनी दे नखरे- पार्टनर्स

ताजदार-ए-हरम - सत्यमेव जयते

तेरे बिना लगता नहीं- कल किसने देखा

जलवा- वॉन्टेड

हमका पीनी है- दबंग

पांडेजी सीटी - दबंग 2

धडंग धडंग- राऊडी राठौड़

जय हो सॉन्ग- जय हो

बुलेट राजा टाइटल ट्रैक- बुलेट राजा

तू भी मूड में- ग्रैंड मस्ती

एक था टाइगर- माशाअल्लाह

बता दें कि वाजिद खान लॉकडाउन के इस समय में भी गाने कंपोज कर रहे थे. उन्होंने भाई साजिद खान के साथ मिलकर सलमान खान का ईद स्पेशल गाना भाई भाई बनाया था. इसके साथ ही सिंगर जावेद अली के साथ एल्बम भी रिलीज की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें मुंबई के चेंबुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित भी पाया गया था. वाजिद पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर थे और रविवार, 31 मई की शाम को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement