scorecardresearch
 

अस्पताल के बेड पर वाजिद खान ने गाया सलमान की फिल्म दबंग का गाना, Video वायरल

वाजिद खान के निधन से सेलेब्स सदमे में हैं. इस बीच निधन के बाद वाजिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वाजिद अस्पताल में हैं और वे दबंग 3 का गाना हुड़ हुड़ दबंग गा रहे हैं.

Advertisement
X
वाजिद खान
वाजिद खान

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया. किडनी की समस्या से जूझ रहे वाजिद खान को अंतिम दिनों में कोरोना संक्रमण भी हो गया था. जिसके चलते वे जिंदगी से जंग हार गए.

वाजिद खान के निधन से सेलेब्स सदमे में हैं. 43 साल की उम्र में वाजिद का जाना सेलेब्स समेत उनके फैंस को हैरान कर गया है. सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर वाजिद खान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच निधन के बाद वाजिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वाजिद अस्पताल में हैं और वे दबंग 3 का गाना हुड़ हुड़ दबंग गा रहे हैं.

View this post on Instagram

'' Your music will always live on''His old video... Which is going viral as his last song. #RIPWAJIDBHAI Follow @thebollywoodstoryofficial for more updates. . . . . #वाजिदखानकोश्रद्धांजलि #वाजिदखानकीकोरोनासेमौत ! #वाजिदखानकानिधन #WajidKhan #bollywood #thebollywoodstory #bollywoodupdates #RIP #RIPwajidkhan #WAJIDKHANOMORE #WAJIDKHANPASSESAWAY #ripwajidkhan #musiccomposer #sajidwajid #coronavirus #artist #celeb #celebrity #celebrities #celebstyle #bollywood #films #movies #pag #magazine #show #GoneTooSoon #Music

Advertisement

A post shared by BHAVYA (@thebollywoodstoryofficial) on

वीडियो में वाजिद कह रहे हैं- साजिद भाई के लिए तो मैं एक ही गाना गाऊंगा. इसके बाद वे सलमान की मूवी का हिट सॉन्ग हुड़ हुड़ दंबग गाते हैं. वीडियो में साफ नजर आता है कि वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वाजिद खान की मौत के बाद इसे काफी शेयर किया जा रहा है.

वाजिद खान की मौत पर सलमान खान का ट्वीट, बोले- तुम हमेशा याद रहोगे

सलमान के करीबी थे वाजिद खान, एक्टर की फिल्मों में दिए कई सुपरहिट गाने

सलमान के करीबी थे वाजिद खान

दबंग 3 का ये सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था. मूवी का ये टाइटल ट्रैक जबरदस्त हिट हुआ था. उधर, वाजिद के जाने से सलमान भी काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर वाजिद को याद करते हुए ट्वीट में लिखा- वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान. वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा. ढेर सारा प्यार. तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले.

Advertisement
Advertisement