scorecardresearch
 

दबंग 3 में ये बन सकती हैं सलमान की हीरोइन, तीन बच्चों की मां

सलमान खान टाइगर जिंदा है कि सफलता के बाद इन दिनों रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.  इसके बाद 2018 में सलमान अपने दबंग अंदाज में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
वलूचा डिसूजा
वलूचा डिसूजा

Advertisement

सलमान खान टाइगर जिंदा है कि सफलता के बाद इन दिनों रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.  इसके बाद 2018 में सलमान अपने दबंग अंदाज में नजर आने वाले हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान 'दबंग 3' बनाने की पुष्टि कर चुके हैं और यह फिल्म फिलहाल अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है.

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

सोनाक्षी होंगी रिप्लेस, वलूचा डिसूजा की होगी एंट्री

अब सलमान को तो कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, मगर सोनाक्षी सिन्हा को नहीं लिए जाने की अटकलें हैं और अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक, 'दबंग 3' में सलमान के साथ एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें रोमांस करेंगी और वो हैं 'सिंह इज ब्लिंग' की एमी जैक्सन और 'फैन' की वलूचा डिसूजा.

Advertisement

कौन है वलूचा डिसूजा

33 साल की वलूचा डिसूजा ने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले मॉडलिंग की. अपने करियर के शुरुआती दौर में बलूचा ने 2002 में सुपरमॉडल मार्क रॉबिन्सन से शादी की. वलूचा के तीन बच्चे हैं. इनके नाम शनेल, ब्रुकलिन और सिएना हैं. 2013 में दोनों की शादी में दरार आ गई, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए.

माफी मांगने के बाद भी बुरे फंसे सलमान-शिल्पा, समन जारी

फैन में शाहरुख के साथ किया काम

शाहरूख खान के साथ रोमांस करना किसी सपने से कम नहीं. मैं खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कि मुझे मेरी पहली फिल्म में ही किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला.

दबंग में सलमान के साथ कौन रोमांस करेगा ये फाइनल नहीं हुआ है. पिछले दिनों अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ कहा कि दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल फाइनल हैं. बाकी की कास्ट फिलहाल फाइनल नहीं है. जी हां, यानि की चुलबुल पांडे और रज्जो की जोड़ी एक बार हमें साथ देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement