मशहूर एक्टर कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन की हाल ही में फिल्म 'गब्बर इज बैक' रिलीज हुई है. श्रुति हासन से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
फिल्म के रिस्पॉन्स से आप कितनी उत्साहित हैं?
जी मैं काफी खुश हूं, भ्रष्टाचार के ऊपर ना जाने कितनी फिल्में बनी हैं लेकिन ये काफी अलग है इसलिए काफी अच्छा लग रहा
है.
पहली बार आपने एक्शन स्टार अक्षय कुमार के साथ काम किया है कैसा रहा?
बहुत ही पॉजिटिव इंसान हैं अक्षय. वह काफी प्रोफेशनल और जमीन से जुड़े हुए हैं. उनके साथ काम करके लगा ही नहीं कि हम
फिल्म में काम कर रहे हैं. बस ऐसी ही फिल्म बन गई.
अक्षय फिटनेस पर भी काम करते हैं तो आपको उनसे कुछ सीखने को मिला?
वो मेरे को-स्टार हैं, जिम इंस्ट्रक्टर नहीं हैं(हंसते हुए) उनकी बॉडी काफी फिट है. वह काफी पॉजिटिव हैं यही चीज काफी अच्छी
लगी उनकी.
आपको कमल हासन और सारिका की बेटी होने का फायदा मिला है?
मेरी पहली फिल्म नहीं चली थी, तो अब बताइये उसमें क्या लाभ मिला, देखिये मैं कमल हासन और सारिका की तरह परफॉर्म
नहीं कर सकती, मुझे बहुत कुछ सीखना पड़ा. कमल हासन और सारिका की बेटी होने के नाते आपके पास 10 लोग आएंगे फिल्में लेकर
लेकिन अपने आपको खुद ही प्रूव करना पड़ता है.
आप सिंगर भी हैं?
मैंने करियर की शुरुआत सिंगर केतौर पर ही की थी. मैं फिल्में करती हूं और अगर जरूरत होती है गाना भी गाती हूं.
आप अपने अभी तक के करियर को कैसे देखती हैं?
आप करियर को प्लान नहीं कर सकते, बस फोकस रखती हूं.
आप भाग्य पर ज्यादा भरोसा करती हैं?
किस्मत पर ही नहीं, मेहनत पर भी भरोसा है.
क्या आप मल्टी टास्कर हैं?
होना पड़ता है, आजकल का जमाना ही ऐसा है जब लोग टीवी देखते हुए फोन पर बात करतें हैं उसी दौरान मैसेजिंग भी
साथ-साथ चलती है, लोग तो 10-10 बॉयफ्रेंड्स भी रखते हैं (हंसते हुए).
अपनी मां और पापा से क्या सीखा है?
मां बहुत ही स्ट्रॉन्ग हैं, पापा बहुत ही ईमानदार और निर्भीक हैं. यही सीखा है.
जॉन अब्राहम के साथ आप दो फिल्मों में काम करने वाली हैं?
हां, एक 'वेलकम बैक' और दूसरी 'रॉकी हैंडसम'. इन फिल्मों के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.
बायोग्राफी का हिस्सा बनना चाहेंगी?
जी हां, एक महिला आतंकवादी का किरदार निभाना चाहूंगी या फिर किसी संगीतकार का रोल अदा करना चाहूंगी.
आपको मां-बाप के अलावा किस एक्टर का काम पसंद है?
तब्बू की एक्टिंग मुझे ज्यादा पसंद है. आशा है किसी दिन उनके साथ काम करुंगी.
किस चीज से डरती हैं आप?
सांप से कई बार देखा तो उल्टी हो गयी मुझे.
हॉरर फिल्म्स नहीं देखती हैं?
मैं मुंबई में अकेली रहती हूं तो मैं हॉर फिल्में नहीं देखती और सबसे दर्खास्त करुंगी कि आप भी अगर अकेले रहती हैं तो हॉरर
फिल्में ना देखें.