आशा भोसले को उनके चाहने वाले ‘आशा ताई’ कहते हैं. वो हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी मधुर और शरारती आवाज से शायद ही कोई नावाकिफ हो. हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान दुबई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. पढ़ें उनसे हुई आरजे आलोक की एक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ अंश...
- अवॉर्ड्स कितने खास होते हैं?
अवार्ड्स तो बहुत मिले हैं, गिनना भी मुश्किल है. लेकिन ‘पद्म विभूषण’ अवॉर्ड बेहद खास है. मुझे ग्रैमी अवॉर्ड भी मिले हैं और अभी हाल ही में दुबई में मुझे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. दुबई में सबको मेरे गीत याद हैं, सभी मेरे साथ ‘ओ मेरे सोना रे’ दोहरा रहे थे.
- अभी आप लता दीदी के साथ फिर से गाते हुए दिखने वाली हैं करीब 30 सालों के बाद.
हां, एक गाना ‘मैं हवा’ गाया है और यह 4 दिन ही पहले रिलीज हुआ है. लता दीदी के साथ यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
- क्या आप लता दीदी के साथ फिर से गाना गाते हुए नजर आएंगी?
हो सकता है दीदी के साथ डुएट करूं और युगल स्वर में गाऊं.
- आपकी और लता दीदी दोनों के सुरों की रेंज काफी अलग है. कंपोजर को एक लेवल मिला पाना काफी मुश्किल होता है. आपको लगता है कि ये मिलान आसान होगा?
हां! मुश्किल तो है, लेकिन बहनों में इतनी मुश्किल नहीं आती.
- लता दीदी ने इस एल्बम को प्रोड्यूस किया है और आपने गाना गाया है. क्या ये मुश्किल था?
बहुत मजा आया, गाना हंसते-खेलते बन गया. मेरी बहन के जमाई और उसके भाई ने नौकरी छोड़कर स्टूडियो बनाया है. उन्होंने म्यूजिक का काम शुरू किया और मुझसे पूछा कि पहला गाना आप गाएंगी, मैंने हां कह दिया. 20 मिनट में गाना गा दिया और और मुझे भरोसा नहीं होता कि लोग उस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं.
- आजकल महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उस पर आप कोई संदेश देना चाहेंगी?
हर महिला और लड़की को त्वाइकांडो सीखना चाहिए. अपने पास मिर्ची पाउडर और स्प्रे रखना चाहिए, खुद के बचाव के लिए हर पल तैयार रहना चाहिए.
- क्या पुरुषों को भी नसीहत देना चाहेंगी?
जिनका दिल दिमाग बुरा हो, उनको कैसे बदलेंगे. लड़कियों को जो समझ आए, वो कपड़े पहनने चाहिए और लड़कियों को हर पल तैयार रहना चाहिए. खासतौर पर रात को अपने दोस्तों के साथ रहें या फिर किसी पुरुष को साथ में जरूर रखें. मुंबई सुरक्षित है बाकी शहरों की हर लड़की को सचेत रहना चाहिए.
- दिलीप कुमार 92 साल के हो चुके हैं, कोई संदेश?
इंडस्ट्री में मेरे 3 लाडले थे- राज कपूर, देव आनंद और दिलीप कुमार. दिलीप कुमार भारत के मर्लिन ब्रांडो हैं. वे मुझसे बहुत बड़े हैं उन्हें ढेर सारा प्यार और स्नेह.