scorecardresearch
 

वीडियो को भारतीय अंदाज देना चाहती थी: प्रियंका

'इन माई सिटी' प्रियंका चोपड़ा का पहला अंतरराष्‍ट्रीय गीत है लेकिन उन्होंने इसमें भारतीयता को दर्शाने के लिए कुछ देसी नृत्य शैली भी शामिल की है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

'इन माई सिटी' प्रियंका चोपड़ा का पहला अंतरराष्‍ट्रीय गीत है लेकिन उन्होंने इसमें भारतीयता को दर्शाने के लिए कुछ देसी नृत्य शैली भी शामिल की है. प्रियंका ने गीत का वीडियो जारी करते हुए कहा, 'मैं नृत्य के लिहाज से इसमें भारतीय अंदाज देना चाहती थी. मैं चाहती थी कि दुनिया बॉलीवुड के बारे में जाने.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं चाहती थी कि इस गाने की पहचान भारतीय रहे. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. जब लोग मेरा वीडियो देखें हैं तो उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि बॉलीवुड ऐसा है.' इस वीडियो में प्रियंका के गाने का निर्देशन लेडी गागा के नृत्य निर्देशक ने किया है.

प्रियंका ने कहा, 'मनोरंजन विश्व में हर जगह है. कई सारे तकनीशियन विदेश से आए हैं और हमारी फिल्मों में काम करते हैं. कला की सिर्फ एक पहचान है और वह वैश्विकरण है.'

प्रियंका के मुताबिक उनके इस म्यूजिक वीडियो को सबसे पहले उनके पिता ने देखा. प्रियंका फिलहाल अपने गाने की शैली को समझने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement