बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि बॉलीवुड क्या है.
उन्होंने हाल में ही अपने संगीत एलबम ‘इन माई सिटी’ का वीडियो जारी किया है. अदाकारा ने कहा, ‘मैं नृत्य के मामले में इसे भारतीय रंग देना चाहती थी. मैं चाहती हूं कि दुनिया देखे कि बॉलीवुड क्या है.’
प्रियंका ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि गाने की पहचान भारतीय हो. मुझे भारतीय होने पर काफी गर्व है. जब लोग मेरा वीडियो देखेंगे तो उन्हें महसूस होगा कि बॉलीवुड इस तरह का है.’