ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म ने महज 7 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर ली. अब मूवी की निगाहें 250 करोड़ पर टिकी हुई हैं.
10वें कितनी है वॉर की कमाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 6.50 करोड़ कमाए हैं. इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 244.85. करोड़ हो गया है. इस हफ्ते 11 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक भी रिलीज हुई है. हालांकि, इस फिल्म का वॉर पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है.
ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन 9.5 करोड़ का बिजनेस किया. वॉर ने पहले तीन दिन में 100 करोड़, चौथे दिन 125 करोड़, पांचवें दिन में 150 करोड़, छठें करोड़ 175 करोड़, सातवें दिन 200 करोड़ और आठवें दिन 225 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया था.
ये वीकेंड भी फिल्म के लिए काफी अच्छा होने वाला है. मूवी के इस वीकेंड पर 30 करोड़ कमाने की खबरें हैं.
फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा फायदा मिल रहा है. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. बता दें कि मूवी गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई थी. हॉलिडे का फिल्म को अच्छा फायदा मिला. मूवी ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई.