2 अक्टूबर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच स्क्रीन पर एपिक वॉर देखने को मिलेगी. मूवी ने फैंस के एक्साइटमेंट को ट्रेलर रिलीज के साथ दोगुना कर दिया है. मूवी में वाणी कपूर फीमेल लीड में होंगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. UAE से मूवी के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं.
फर्स्ट रिव्यू में फिल्म को एपिक एक्शन मूवी बताया जा रहा है. क्रिटिक ना केवल ऋतिक की डांसिंग स्टाइल और एक्शन की प्रशंसा कर रहे हैं. बल्कि टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है.
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा- ऋतिक रोशन फिल्म में शानदार हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मूवी में ऋतिक ने परफेक्ट बॉलीवुड हीरो की भूमिका निभाई है. जो ना केवल अच्छे से डांस कर सकते हैं ब्लकि अपनी फाइटिंग और चार्म से लोगों को इंप्रेस भी करते हैं. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने मूवी में टॉप लेवल की परफॉर्मेंस दी है. फिल्म के एक्शन सीन देख आपकी सांसे थम जाएंगी. मूवी का क्लाइमैक्स हैरान करने वाला है. ब्लॉकबस्टर.
First Review #War from Overseas Censor Board ! #HrithikRoshan makes absolutely no mistakes in getting his act together. There's no denying the fact that he plays the perfect Bollywood hero in this film,who can dance effortlessly, fight in style and charm the audiences.⭐⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/36vwfktmwR
— Umair Sandhu (@UmairFilms) September 29, 2019
BREAKING NEWS : First Review #War from UAE Censor Board :
■ #HrithikRoshan & #TigerShroff gave Top Notch Performances.
■ The film's action sequences are bound to take your breath away.
■ Full on Racy Screenplay & Climax will Blow your mind.
■ BLOCKBUSTER !
⭐⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/wAMCcVuO0e
— Umair Sandhu (@UmairFilms) September 30, 2019
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म की बड़े स्तर पर एडवांस बुकिंग की जा रही है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, फर्स्ट शो के लिए तकरीबन 7.10 करोड़ की टिकट बिक चुकी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. फिल्म एक्शन सीन्स से लबरेज है. मूवी के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था.