scorecardresearch
 

वॉर: दिलचस्प है 200 करोड़ की फिल्म के क्लाइमैक्स में 'छैनी-हथौड़ी' वाला फाइट सीन

फिल्म वॉर में जमीन, पानी और हवा में फाइट सीन्स तो दिखाए ही गए हैं साथ ही साथ बाइक और कार चेसिंग सीन भी दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं.

Advertisement
X
फिल्म वॉर का पोस्टर
फिल्म वॉर का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. जबरदस्त एक्शन सीन्, इमोशन्स और सस्पेंस थ्रिलर से लैस इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्शन फिल्म होने के नाते इसमें बहुत सारा एक्शन और थ्रिलर डाला गया है, लेकिन जाहिर तौर पर कोई नई फिल्म देखने जाते वक्त आप कुछ नया देखना चाहते हैं और एक्शन के मामले में फिल्म आपको निराश नहीं करती है.

फिल्म में जमीन, पानी और हवा में फाइट सीन्स तो दिखाए ही गए हैं साथ ही साथ बाइक और कार चेसिंग सीन भी दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म एक्शन के मामले में आपको बहुत कुछ नया दिखाती है. क्लाइमैक्स में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो आपने अब तक शायद ही किसी हिंदी फिल्म में देखा हो. चूहा-बिल्ली की लंबी दौड़ के बाद टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं.

Advertisement

क्या है फिल्म का क्लाइमैक्स सीन?

क्योंकि हम आपको फिल्म का स्पॉइलर नहीं देना चाहते हैं इसलिए हम सीधे उन सीन की बात करेंगे जिसने क्लाइमैक्स को अजीब सा नयापन दिया है. फिल्म के क्लाइमैक्स में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के बीच एक इंटेंस फाइट दिखाई गई है जिसमें दोनों छैनी और हथोड़ी लेकर एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं. आम तौर पर घर की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाले इन औजारों के साथ ऋतिक-टाइगर को फाइट करते देखना काफी रोमांचक है.

क्या है बॉक्स ऑफिस के आसार?

ये सुनने भी भले ही थोड़ा फनी लगे लेकिन निर्देशन और कैमरा वर्क इतना कमाल का है कि ये एक्शन सीन आपको बांध लेता है. फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के आधार पर ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस करने वाली है. हालांकि 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म को प्रॉफिट लाइन क्रॉस करने के लिए अच्छा खासे मार्जिन से आगे बढ़ना होगा.

Advertisement
Advertisement