बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन मिला है और बॉक्स ऑफिस पर इसके अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर जबरदस्त है और सिद्धार्थ आनंद दर्शकों पर अपना जादू चला पाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में ऋतिक और टाइगर दोनों का काम अच्छा है लेकिन कौन किस पर भारी पड़ा है ये जानने के लिए हमने यहां 5 पैमाने तय किए हैं.
डांस परफॉर्मेंस-
वॉर में कुल 2 गाने हैं जिनमें से एक (जय जय शिव शंकर) में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन साथ में थिरकते नजर आते हैं. यूं तो टाइगर और ऋतिक दोनों ही डांस के मामले में धुरंधर हैं लेकिन ऋतिक के डांस में वो अनुभव साफ नजर आता है जो उन्होंने इतने वक्त में कमाया है. जब तक टाइगर स्क्रीन पर नजर आते हैं तब तक आपका ध्यान उन पर रहता है लेकिन फिर जैसे ही ऋतिक की एंट्री होती तब वो आपका पूरा अटेंशन ले जाते हैं.
फाइट सीन्स-View this post on Instagram
ऋतिक रोशन को हमने कृष, बैंग बैंग और धूम-2 जैसी कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स करते देखा है. जहां तक फाइट सीन्स की बात है तो दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. हालांकि, बावजूद इसके टाइगर के स्टंट्स में उनकी उम्र के हिसाब से वो ऊर्जा और तेजी साफ दिखाई देती है. ऋतिक हालांकि, तेजी के मामले में थोड़ा धीमे पड़ते नजर आते हैं लेकिन वह अपने औरा और एक्सप्रेशन्स से वजन बनाए रखते हैं.
वॉर: दिलचस्प है 200 करोड़ की फिल्म के क्लाइमैक्स में 'छैनी-हथौड़ी' वाला फाइट सीन
अभिनय-
ऋतिक रोशन जाहिर तौर पर इंडस्ट्री के पुराने खिलाड़ी हैं और अभिनय के मामले में ऋतिक से ऊपर हैं. ऋतिक का वो तजुर्बा उनके काम में साफ नजर आता है और एक्सप्रेशन्स, मूवमेंट और बाकी चीजों में ऋतिक टाइगर के आगे बाजी मारते नजर आते हैं. टाइगर श्रॉफ को अब तक की गई उनकी फिल्मों में यूं भी अभिनय के लिए बहुत ज्यादा सराहना नहीं मिली है.