ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना है. मूवी को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. वहीं सेलेब्स ने भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.
कैसी है फिल्म?
एक यूजर ने लिखा- मूवी के लिए एक ही शब्द है और वो है ब्लॉकबस्टर. इससे पहले ऐसा एक्शन किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखा. ऋतिक रोशन बेहतरीन हैं. टाइगर ने भी खुद को वॉर में काफी इंप्रूव किया है. लास्ट का सस्पेंस शानदार है. फिल्म के लिए मेरी रेटिंग 4.5.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा- मूवी के लिए तीन शब्द- DIRECTION, ACTION & TRACTION. फिल्म का डायरेक्शन अलग लेवल पर ले गया. एक्शन इस दुनिया से परे है. शानदार फिल्म.
डायरेक्टर मिलाप ने लिखा- वॉर एक्शन से लबरेज है. इस तरह का एक्शन इससे पहले किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखने को मिला. ऋतिक भगवान हैं और टाइगर ने अब तक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है. मूवी विजुअल ट्रीट है. ब्लॉकबस्टर.
सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने मूवी की तारीफ करते हुए लिखा- वॉर एक शानदार फिल्म है. बेहतरीन एक्शन.
One word blockbuster..Just saw it in UAE..Actions are never seen before in Indian cinema. No words for @iHrithik he is mind blowing, tiger improved a lot in #war. 😊.Last suspense is amazing 😎😍Not getting any words to describe. go for https://t.co/ofquAA0x0s rating 4.5/5 ❤️
— Vineeth (@Vineeth_hrithik) October 2, 2019
Three words DIRECTION, ACTION & TRACTION!! Direction to another level, Action out of this world this film is just going to get traction traction and more traction!! Sooo Proud of you itssiddharthanand #war a must… https://t.co/3ncHVlDzAe
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 1, 2019
#War is an action BONANZA! You have NEVER seen such action from an Indian film! @iHrithik is a GOD and @iTIGERSHROFF delivers his GREATEST act! Siddharth Anand mounts the film on a scale that’s truly a visual delight! @Vaaniofficial is stunning! Congrats @yrf on a BLOCKBUSTER
— Milap (@zmilap) October 1, 2019
What an incredible ride #war and some of the best action set pieces ever on indian screen .. @iHrithik all I can say is that class is permanent
— goldie behl (@GOLDIEBEHL) October 1, 2019
War on fire everywhere 🔥🔥 🔥 war Day Begins 🙌. #war
— Tiger Shroff (@tigershrofflive) October 2, 2019
फर्स्ट रिव्यू में फिल्म को एपिक एक्शन मूवी बताया गया. ऋतिक की डांसिंग स्टाइल और एक्शन की प्रशंसा की जा रही है. वहीं टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है. मूवी में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं. हालांकि, फिल्म में उनका कुछ खास रोल नहीं है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म एक्शन सीन्स से लबरेज है.