2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर 8 हफ्तों के बाद भी मजबूती से बनी हुई है. वॉर की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. फिल्म ने भारतीय बाजार में अब तक तक 318.01 करोड़ की कमाई कर ली है.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई वॉर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. एक्शन और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म ने 8वें हफ्ते में 8 लाख की कमाई की है. 8 हफ्तों में फिल्म का कुल कलेक्शन 318.01 करोड़ हो गया है. तरण आदर्श ने ऋतिक-टाइगर की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. मालूम हो गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने से वॉर को एक्सटेंडेड वीकेंड मिला था. फर्स्ट एक्सटेंडेड वीक (9 दिन) में फिल्म ने 238.35 करोड़ कमाए थे.
#War biz at a glance...
Week 1: ₹ 238.35 cr [9 days]
Week 2: ₹ 49.65 cr
Week 3: ₹ 21.35 cr
Week 4: ₹ 5.32 cr
Week 5: ₹ 2.34 cr
Week 6: ₹ 76 lakhs
Week 7: ₹ 16 lakhs
Week 8: ₹ 8 lakhs
Total: ₹ 318.01 cr#India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2019
वॉर 2019 की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो गई है. फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. वॉर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. मूवी को क्रिटिक्स के साथ लोगों ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म वॉर को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया और यशराज प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.
हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म है वॉर
वॉर के ओपनिंग डे कलेक्शन ने आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को पछाड़ा है. ऋतिक-टाइगर की फिल्म ने 53.35 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था. वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. मालूम हो, ये ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है.