छोटे पर्दे की बड़ी स्टार प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी से आज दुनिया सकते में हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जिंदगी में इतनी सफलता पाने के बावजूद कोई शख्स कैसे अपनी जान ले सकता है. जिसके पास अपने सपनों को पूरा करने के लिए न पैसे की कमी हो और ना ही दोस्त और रिश्तेदारों की वो अपनी जिंदगी को खत्म करने जैसा कठोर कदम कैसा उठा सकती है.
सवाल कई हैं लेकिन ठोस जबाव फिलहाल किसी के पास नहीं, लेकिन जो बातें प्रत्यूषा के अंतिम सांसें गिनने के बाद धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रही हैं वो ग्लैमर की दुनिया के खौफनाक सच को बयां करती हैं.
क्या प्रेग्नेंट थी प्रत्यूषा बनर्जी?
टेलीविजन कलाकार और 'बालिका वधु' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में
प्रत्यूषा के यूटरस में सफेद रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ मिलने की बात कही गई है, जो प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज की तरफ इशारा करता है. एक वेबसाइट के
मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रत्यूषा के यूटरस में गाढ़ा तरल पदार्थ मिलने की बात कही गई है. पुलिस सर्जन डॉक्टर एसएम पाटिल का कहना है उस
पदार्थ को स्टोर करके हिस्टोपैथॉलजी टेस्ट के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लग जाए कि प्रत्यूषा प्रेग्नेंट थीं या फिर उनके यूटरस में इंफेक्शन
था.
इस पूरे मामले पर प्रत्यूषा के दोस्तों की राय
इस पूरे मामले पर टीवी जगत से जुड़े प्रत्यूषा के दोस्तों ने अपनी राय रखी है. काम्या पंजाबी ने कहा, 'प्रत्यूषा की नाक और आंखों के पास चोट के
निशान थे. हमने फोटो लिए हैं. पुलिस घरेलू हिंसा के एंगल से जांच कर रही है. हम हमारा बयान पुलिस में दर्ज कराएंगे.' प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा,
'मैंने प्रत्यूषा को एक रोल ऑफर किया था लेकिन पर्सनल लाइफ में बेहद परेशान होने की वजह से रोल मंजूर नहीं कर रही थी. उसने खुद को सभी लोगों से
अलग कर लिया था. वह परिवार से भी दूर हो चुकी थी.'
लीना डियास ने बताया, 'राहुल डिवोर्सी हैं. प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल लोखंडवाला एक सड़क पर शराब पीते देखे गए. राहुल और सलोनी शर्मा, दोनों ही प्रत्यूषा को टॉर्चर करते थे. प्रत्यूषा राहुल से शादी कर सेटल होना चाहती थीं. लेकिन राहुल उससे शादी नहीं करना चाहता था.'