scorecardresearch
 

RAID: अजय देवगन की 85 साल की को-स्टार का काजोल ने शेयर किया VIDEO

अजय देवगन की 85 साल की को-स्टार की फैन हुईं काजोल, शेयर किया VIDEO

Advertisement
X
अजय देवगन और एक्ट्रेस पुष्पा जोशी
अजय देवगन और एक्ट्रेस पुष्पा जोशी

Advertisement

अजय देवगन की फिल्म रेड को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. इस फिल्म की ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने की रिपोर्ट है. फिल्म की अच्छे प्रदर्शन को लेकर अजय की पत्नी काजोल भी काफी उत्साहित हैं. काजोल ने इस फिल्म के रिव्यू के बाद अब अजय देवगन की 85 साल की को-एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है.

अजय की रेड ने पहले द‍िन कमाए इतने, सोनू के टीटू..100 करोड़ के करीब

काजोल पहले ही ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्र‍िया जाहिर कर चुकी हैं. फिल्म में ना सिर्फ अजय के प्रदर्शन की बल्कि अम्मा का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस के काम की भी खूब तारीफ हो रही है. रेड को लेकर शेयर किए गए अपने रिव्यू में काजोल ने इस बात का जिक्र भी किया था कि वह रेड फिल्म की अम्मा को अपने साथ घर ले जाना चाहती हैं. अब काजोल ने 85 साल की इस एक्ट्रेस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'ये हैं अम्मा, क्या आप इन्हें अपने घर ले जाना चाहेंगे'

Advertisement
रेड फिल्म में अम्मा का किरदार अदा करने वालीं इन एक्ट्रेस का नाम पुष्पा जोशी है जो कि लखनऊ की रहने वाली हैं. फिल्म में पुष्पा जोशी सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में नजर आ रही हैं.

पद्मावत के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज बनी RAID, पहले दिन कमा सकती है 10 Cr

काजोल के ट्वीट्स से ये साफ जाहिर है कि वह अम्मा के किरदार की फैन हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, अजय देवगन ने भी फिल्म के सेट पर 85 साल की अपनी को-स्टार पुष्पा जोशी की हर चीज का ख्याल रखने की कोशि‍श की. अजय देवगन और पूरे क्रू ने पुष्पा जोशी का शूटिंग सेट पर अच्छे से ख्याल रखा, जैसे कि उन्हें शॉट्स के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करवाया जाता था.

काजोल द्वारा शेयर किए गए वीडि‍यो में 85 साल की पुष्पा जोशी को अपनी डेब्यू फिल्म रेड को प्रमोट करते हुए देखा जा सकता है. इसी के साथ वह ये भी कह रही हैं कि रेड के सेट पर सभी लोगों ने उनका पूरा ख्याल रखा.

फिल्म रेड को समीक्षकों के अच्छे रिव्यूज मिलने के बाद काजोल ने भी ट्वीट के जरिए बताया था कि उन्हें और उनके बेटे युग को ये फिल्म कैसी लगी? काजोल ने ट्वीट किया,"मेरा रेड के लिए रिव्यू है-'पसंद आई, हंसी, तालियां और अम्मा को अपने साथ घर ले जाना चाहती हूं.'इसके अलावा अजय देवगन के 7 साल के बेटे युग ने रिव्यू के तौर पर लिखा-'मैंने इनकम टैक्स के बारे में सीखा!'

Advertisement

Advertisement
Advertisement