इंडियन पॉप गायकी की जानी मानी सिंगर अलीशा चिनॉय का आज जन्मदिन है. अपनी एल्बम 'मेड इन इंडिया' से म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली अलीशा गुजरात के अहमदाबाद शहर की रहने वाली हैं.
अलीशा ने शुरुआत के दिनों में बप्पी दा के साथ काफी काम किया और उसके बाद करिश्मा कपूर, स्मिता पाटिल, दिव्या भारती, माधुरी दिक्षित , जूही चावला, श्री देवी और बाद में कंगना और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी जानी मानी एक्ट्रेसिस के लिए भी गाने गाए. 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरारे' के लिए अलीशा चिनॉय को बेस्ट सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. अलीशा ने 'इंडियन आइडल 3' की जज के रूप में टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. पेश हैं इस कलाकार की आवाज में गाए गए कुछ शानदार गाने:
1. एल्बम: 'मेड इन इंडिया' (मेड इन इंडिया)
2. फिल्म: 'विजयपथ' (रुक रुक रुक)
3. फिल्म: 'कर्म' (तिनका तिनका)
4. फिल्म: 'कजरारे' (बंटी और बबली)
5. फिल्म: 'कृष 3' (दिल तू ही बता)