भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे के नए डांस वीडियो ने फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दी है. अपने पुराने वीडियो में बैले डांस मूव से फैन्स को कायल कर चुकी इस अदाकारा ने अब अपना एक नया वीडियो शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वालीं आम्रपाली अपने नए डांस वीडियो में पॉपलुर सॉन्ग 'नी मैं वोदका लगाके तेरे नाल नचना' पर कमर लचकाती नजर आ रही हैं. आम्रपाली इस वीडियो में एक दम मॉडर्न अवतार में नजर आ रही हैं. मैंचिंग क्रोप टॉप और पेंसिल स्कर्ट में आम्रपाली बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने डांस और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी फैन्स को खूब एंटरटेन करती नजर आती हैं.
Advertisement
बाकी वीडियोज की तरह आम्रपाली के इस वीडियो को भी फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को हजारों दर्शक देख चुके हैं.
आम्रपाली दुबे ने भोजुपरी इंडस्ट्री में बहुत कम समय में नाम कमाया है. साल 2014 में भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ हिन्दुस्तानी फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस आज भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. हालांकि, आम्रपाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल्स से की थी. वह रहना है तेरी पलकों की छांव में, सात फेरे और मायका जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं. भोजपुरी इंडस्ट्री में छाने के बाद आम्रपाली ने कभी मुड़ के नहीं देखा वह आज इस इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्हें हर फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपये अदा किए जाते हैं.
टीवी और फिल्मों में धमाल मचाने के बाद आम्रपाली जल्द डिजिटल की दूनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार है. आम्रपाली जल्द ही ALT बालाजी की पहली भोजपुरी वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला में नजर आएंगी.