scorecardresearch
 

एंजेलिना और ब्रैड पिट की फिल्म 'बाई द सी' का ट्रेलर लॉन्च

एंजेलिना और उनके पति ब्रैड पिट की आने वाली फिल्म 'बाई द सी' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह एक ड्रामा फिल्म है. 'मिस्टर एंड मिस स्मिथ' के बाद दोनो स्टार्स एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
फिल्म 'बाई द सी' का ट्रेलर हआ लॉन्च
फिल्म 'बाई द सी' का ट्रेलर हआ लॉन्च

एंजेलिना और उनके पति ब्रैड पिट की आने वाली फिल्म 'बाई द सी' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह एक ड्रामा फिल्म है. 'मिस्टर एंड मिस स्मिथ' के बाद दोनो स्टार्स एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म पति-पत्नी के बीच रोज की होने वाली समस्याओं पर आधारित है. ट्रेलर में एंजेलिना, ब्रैड पर चिल्लाते हुए और आपस में मार-पीट करते हुए नजर आ रहीं हैं.

फिल्म 'बाई द सी' को एंजेलिना ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी साल नवम्बर के महीने में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement