डबस्मैश वीडियो एप ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. इस एप की दीवानगी की झलक कई एक्टर्स में आप पहले देख चुके होंगे लेकिन अभी भी कई स्टार्स अपने फैन्स के साथ डबस्मैश वीडियो शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में एक्टर अनिल कपूर और फरहान
अख्तर ने अपना डबस्मैश वीडियो जारी किया है. अनिल कपूर ने अपना डबस्मैश वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में
अनिल कपूर कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना का डायलॉग मेरा नाम क्राइम मास्टर गोगो है... आंखे निकाल कर गोटियां खेलता हूं,
पर डबस्मैश करते नजर आ रहे हैं.
@FarOutAkhtar, I see your Diljale & I raise u an Andaz Apna
Apna. @RanveerOfficial, beat that! pic.twitter.com/I58cCLiw3p
— AK (@AnilKapoor) June 16, 2015
दरअसल अनिल कपूर ने यह वीडियो एक्टर
फरहान अख्तर से डबस्मैश वीडियो का चैलेंज मिलने के बाद बनाया. फरहान अख्तर ने अनिल कपूर को अपना फिल्म 'दिलजले' के
डायलॉग 'प्रेमी है, पागल है, दीवान है' वाला डबस्मैश वीडियो को ट्वीट किया और उनसे भी डबस्मैश वीडियो को बनाने को
कहा.
Taking the Dubsmash Dhadakne Do
challenge to da extreme. 😂😂😂😂 Over 2 u @AnilKapoor @priyankachopra
@RanveerOfficial pic.twitter.com/l5495SRYSA
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 16, 2015