scorecardresearch
 

Bigg Boss 9 का दूसरा प्रोमो रिलीज, सलमान ने दिखाया 'डबल ट्रबल'

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का दूसरा प्रामो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में भी सलमान खान इस बार कंटेस्टेंट के डबल ट्रबल की झलकी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
'बिग बॉस 9'
'बिग बॉस 9'

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का दूसरा प्रामो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में भी सलमान खान इस बार कंटेस्टेंट के डबल
ट्रबल की झलकी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रोमो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'इस बार एक करेगा दूसरे को ट्रबल क्योंकि यह है डबल ट्रबल'. प्रोमो की इस टैगलाइन से यह साफ जाहिर है कि इस बार 'बिग बॉस 9' में कई मजेदार और विवादित जोड़ियां दिखने वाली हैं. इस तरह इस बार भी शो एक अनोखे थीम के साथ नजर आएगा. खबरों के मुताबिक सलमान खान ने इस बार 'बिग बॉस' के लिए 'नवरंग' के हिसाब से 9 अलग-अलग तरह के प्रोमो शूट किए हैं जिसमें कंटेस्टेंट के 9 तरह के इमोशंस को पेश किया जाएगा. अब तक इस शो के दो प्रोमो रिलीज हो चुके हैं.

बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट ' बिग बॉस 9' के दूसरे प्रोमो को शेयर किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement