आमिर खान के भांजे यानी कि इमरान खान का आज जन्मदिन है. कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके इस चॉकलेटी ब्वॉय का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका में हुआ. इमरान खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में काम किया. इमरान खान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के चलते उन्हे बेस्ट डेब्यू एक्टर के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इमरान की शादी लंबे अरसे से उनकी गर्लफ्रेंड रही अवंतिका से हुई. हाल ही में इमरान पिता बने हैं. आइये देखते हैं इमरान पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने:
1. कभी कभी अदिति (जाने तू या जाने ना )
2. आई हेट लव स्टोरी (आई हेट लव स्टोरी)
3. भाग डी के बोस (डेल्ही बेली )
4. चार्ली (मटरू की बिजली
का मन्डोला)
5. धत्त तेरी की (गोरी तेरे प्यार में )