बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का आज जन्मदिन है. नील मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं. नील नितिन का जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई हुआ. उनका पूरा नाम नील नितिन मुकेश चंद माथुर है. नील का नाम सुरों की मलिका लता मंगेशकर ने एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नील ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'विजय' में ऋषि कपूर के बचपन और 1989 की फिल्म 'जैसी करनी वैसी भरनी' में गोविंदा के बचपन का रोल अदा किया था. पेश हैं बॉलीवुड के इस यंग एक्टर पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने:
1. जोंनी गद्दार (मूव यॉर बॉडी)
2. न्यूयॉर्क (तूने जो न कहा)
3. लफंगे परिंदे (मन लफंगा)
4. देखें जरा (गजब)
5. 3 जी (कैसे बताऊं तुझे)