टीवी की दुनिया में बच्चों के सबसे बड़े और चहेते स्टार छोटा भीम की नई फिल्म 'छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
इस ट्रेलर मे छोटा भीम अपने दोस्तों के संग हिमालय की वर्फीली पहाड़ियों पर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस मस्ती में एक ट्विस्ट भी है, जिसका सामना भीम और उसके दोस्तों को करना होगा. 'छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर' की कहानी छोटा भीम के एडवेंचर पर बेस्ड है. छोटा भीम अपने दोस्तों छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल के मनाली जाता है और फिर वहां भी भीम अपनी ताकत और सूझ बूझ का प्रदर्शन करता है.
फिल्म 'छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर' अगले 8 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर' का ट्रेलर: