scorecardresearch
 

फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया गाना 'आओ राजा' रिलीज

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया गाना आओ राजा रिलीज हो चुका है. इस गाने के साथ चित्रांगदा सिंह काफी समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं.

Advertisement
X
Chitrangada Singh
Chitrangada Singh

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया गाना 'आओ राजा' रिलीज हो चुका है.

Advertisement

इस गाने के साथ चित्रांगदा सिंह काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस गाने के जरिए चित्रांगदा एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है. चित्रांगदा इस गाने में देसी लुक में अपनी अदाओं और हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. फिल्म के इस तड़कते-भड़कते गाने को गाया है यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ ने.

'गब्बर इज बैक' को साउथ के जाने-माने डायरेक्टर कृष ने डायरेक्ट किया है इसे संजय लीला भंसाली ने और इसे प्रोड्यूस किया है संजय लीला भंसाली ने. फिल्म में अक्षय कुमार और श्रुति हासन लीड रोल में हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है.

देखें  फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया गाना 'आओ राजा':

Advertisement
Advertisement