'डियर जिंदगी' के नए गाने 'तू ही है' में आलिया प्यार में नजर आ रही हैं. लड़कों के साथ डेट पर जाती आलिया अपनी जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं.
गाने में कुणाल कपूर भी हैं और लगता है आलिया और कुणाल के बीच लव स्टोरी दमदार होगी. फिल्म के दूसरे गाने 'जस्ट गो टू हेल दिल' की तरह इस गाने में भी आलिया के मेंटर जहांगीर यानी शाहरुख खान अंत में नजर आ रहे हैं.
आलिया ने ट्विटर पर फिल्म के तीसरे गाने को शेयर किया. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 6 लाख लोग देख चुके हैं.
Trying to touch the chords of your heart. Do you think he is the one? Catch our next song #TuHiHai here: https://t.co/7nqHpdqjuC
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 17, 2016
गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह ने.
आप भी देखें यह गाना: