सनी लियोन स्टारर फिल्म 'एक पहेली लीला' का नया गाना 'सैयां सुपरस्टार' लॉन्च हो गया है. गाने में सनी लियोन इंडियन ड्रेस में अपने सैयां का बखान करती हुई नजर आती हैं.
अमाल मालिक का कम्पोज किया ये गाना तुलसी कुमार ने गाया है. इस फिल्म में सनी लियोन तीन अलग-अलग रोल में दिखने वाली हैं और उनके साथ अभिनेता राहुल देव, जय भानुशाली और रजनीश दुग्गल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. बॉबी खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
देखिए गाना