बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की नई फिल्म 'बेशर्म' का पहला ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर पंजाबी में 'तुझे देखा तो ये जाना सनम... गाना गा रहे हैं.
इस फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम बबली है. ट्रेलर में रणबीर 80 के दशक के डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक दबंग फेम अभिनव कश्यप हैं.
बहरहाल, रणबीर कपूर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नहीं पहुंचे और इस पर अभिनव कश्यप ने सफाई देते हुए कहा, 'पहले से ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी नहीं थी. रणबीर इस वक्त श्रीलंका में हैं इसलिए वो यहां नहीं आ पाए.'
एक्शन कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर की हीरोइन पल्लवी शारदा है. फिल्म में ऋषि कपूर चुलबुल चौटाला और नीतू कपूर बुलबुल चौटाला के किरदार में हैं.
गौरतलब है कि इस साल रणबीर की 'ये जवानी है दीवानी' पहले ही कमाई का रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. ऐसे में दर्शकों की रणबीर से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. बदतमीज दिल से बेशर्म तक का यह बदलाव रणबीर के लिए दिलचस्प लग रहा है.