'बिग बॉस 8' के कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी सबके चहते बन चुके हैं. घर में उनका कोई फैन हो ना हो लेकिन घर से बाहर उनके कई फैन बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गौतम 'बिग बॉस' में आने से पहले क्या किया करते थे. यह जानने के लिए देखें गौतम गुलाटी के यह तीन वीडियो.
1. 'बिग बॉस 8' में घर के सदस्यों की
अकसर यह शिकायत रहती है कि गौतम गुलाटी हर वक्त घर में इस तरह बात करते हैं जैसे कि वह कोई ऑडिशन दे रहे हों. लेकिन क्या आप जानते है गौतम फिल्म 'आशिकी 2' के लिए भी ऑडिशन दे चुके हैं.
देखें गौतम गुलाटी का 'आशिकी 2' के लिए दिया गया ऑडिशन वीडियो:
2. गौतम 'सिद्धार्थ- द बुद्धा'
नाम की फिल्म में लीड रोल प्ले कर चुके हैं. इस फिल्म में गौतम ने प्रिंस देवदत्त का किरदार अदा किया था. यह फिल्म श्रीलंका में ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
देखें फिल्म 'सिद्धार्थ- द बुद्धा' का वीडियो:
3. गौतम गुलाटी ने डायरेक्टर राकेश मेहता की शॉर्ट फिल्म 'डरपोक' में लीड एक्टर का रोल अदा किया था. इस फिल्म की 'कान फिल्म फेस्टिवल' में 'शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' के तहत स्क्रीनिंग भी की गई थी.
देखें गौतम गुलाटी पर फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म 'डरपोक':