scorecardresearch
 

बिग बी की नातिन नव्या संग जाह्नवी-खुशी की न्यूयॉर्क में लंच डेट

जाह्नवी और खुशी कपूर न्यूयॉर्क में दोस्तों संग मना रही हैं हॉलिडे. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली संग न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में लंच करती दिखीं जाह्नवी और खुशी. देखें वीडियो.

Advertisement
X
जाहन्वी कपूर, खुशी कपूर और नव्या नवेली
जाहन्वी कपूर, खुशी कपूर और नव्या नवेली

Advertisement

जाह्नवी और खुशी कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में हॉलिडे ब्रेक पर हैं. उनके इस हॉलिडे का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है. वीडियो में जाह्नवी और खुशी कपूर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ लंच डेट पर नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में जाह्नवी और नव्या को अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में फूड एंजॉय करते देखा जा सकता है. बॉलीवुड इवेंट्स पर नव्या और जाह्नवी साथ में कम ही नजर आई हैं, लेकिन हॉलिडे पर उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिली.

Janhvi Kapoor and Navya Naveli Nanda enjoy lunch together in New York @janhvikapoor @_navyananda_#janhvikapoor #khushikapoor #navyananda #akshatrajan #starkids #stunning #video #newyork #tadkabollywood #lunchdate #lunch #bollywoodactress #Bollywood

A post shared by Tadka Bollywood (@bollywood.tadka) on

जानकारी के मुता‍बिक, जाह्नवी हॉलिडे पर भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं. वह अपनी फिटनेस को अब पहले से ज्यादा गंभीरता ले रही हैं. क्योंकि बॉलीवुड में डेब्यू के बाद जाह्नवी को कई बड़ी फिल्मों के लिए साइन किए जाने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी को करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म "तख्त" के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स को कास्ट किए जाने की खबरें हैं.

Advertisement

इसके अलावा जाह्नवी के गर्ल गैंग की बात करें तो उनकी दोस्त नव्या नवेली के फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू करने का कोई प्लान नहीं है. नव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिलहाल एडवर्टाइजिंग एजेंसी में इंटरनशि‍प एंजॉय कर रही हैं. इसके अलवा जाह्नवी की बहन खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि करण जौहर खुशी कपूर को अपनी फिल्म में शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement