फिल्म ‘किल दिल’ का नया गाना ‘नखरीले’ रिलीज हो गया है. इसमें रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और अली जफर रेट्रो अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. गीत लिखा है गुलजार ने. संगीत है शंकर एहसान लॉय का. स्वर दिया है शंकर महादेवन, अली जफर, महालक्ष्मी अय्यर और गुलजार ने.
फिल्म किल दिल को डायरेक्ट किया है शाद अली ने. ये यशराज बैनर की फिल्म है. किल दिल 14 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें गोविंदा भी माफिया के नेगेटिव रोल में हैं.
देखें-सुनें गाना नखरीले