कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित किए गए. इस फंक्शन में लेडी गागा को लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
लेकिन फंक्शन के दौरान लियोनार्डो डि कैप्रियो के एक्सप्रेशंस देखकर ऐसा लगा कि मानो हॉरर स्टोरी की लेडी गागा वाकई डरावनी लग रही हों. केट ऑर्थर ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
Lady Gaga
scared Leonardo DiCaprio. https://t.co/JKEcLpFXJx
— Kate
Aurthur (@KateAurthur) January 11,
2016
अवॉर्ड लेने के लिए लेडी गागा जिस रस्ते से स्टेज की तरफ जा रही थीं वहां लियोनार्डो डि कैप्रिओ बैठे थे. जैसे ही लेडी गागा उनके पास से गुजरीं, लिओनार्डो ऐसे चौंके जैसे कोई भूत उनके पास से निकलकर गया हो. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो...