तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली और महज 18 साल की उम्र में नोबेल अवॉर्ड पाने वाली मलाला यूसुफजई के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'ही नेम्ड मी मलाला' 9 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाला खुद भी फिल्मों की शौकीन है और वो भी बॉलीवुड फिल्मों की. इस बात की जानकारी मलाला ने खुद इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से हुई खास बातचीत में दी. मलाला ने कहा कि वह बॉलीवुड फिल्मों की बहुत बड़ी फैन है. मलाला ने कहा, मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं इनदिनों बहुत अच्छी फिल्में बन रही हैं. जैसे हाल ही में मैंने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखी. मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई. इस फिल्म आपसी भाईचारे का बेहतरीन संदेश दिया है.
मलाला ने आगे कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के अलावा इंडियन सीरियल भी बेहद पसंद हैं. उनका फेवरेट सीरियल कसौटी जिंदगी की है. और उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को इस सीरियल में प्रेरणा का किरदार बेहद पसंद था. मलाला ने कहा कि फिलहाल वह सीरियल देखने के लिए ज्यादा वक्त नहीं निकाल पातीं लेकिन कभी भी मौका मिले तो वह जरूर इंडियन ड्रामा देखती है.
देखें मलाला यूसुफजई से हुई खास बातचीत का वीडियो: