मैरी कॉम फिल्म का पहला गाना, 'बस खुद की ही सुनता यह दिल, दिल यह जिद्दी है'... दर्शकों ने बेहद पसंद किया. अब मेकर्स एक नया गाना लेकर आए हैं यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया. इस गाने का वीडियो भी बहुत खूबसूरत है. यह एक लव सॉन्ग है. गाने के बोल हैं सूकून मिला...
फिल्म मैरी कॉम का पहला गाना 'जिद्दी दिल'
इस गाने को संदीप सिंह ने लिखा है और कंपोज किया है शिवम ने. एक के बाद एक हिट सॉन्ग देने वाले अर्जित सिंह ने इस गाने को गाया है. फिल्म 'मैरी कॉम' को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है और संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
देखिए 'सुकून मिला' गाना...