scorecardresearch
 

देखें, नाना पाटेकर का 'बीट पे बूटी' वीडियो, यह वीडियो खूब हो रहा है वायरल

नाना पाटेकर का 'बीट पे बूटी' डांस वीडियो हो रहा है खूब वायरल. देखें यहां

Advertisement
X
नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस और टाइगर श्रॉफ
नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस और टाइगर श्रॉफ

Advertisement

इनदिनों टाइगर श्रॉफ की फिल्म फ्लाइंग जट्ट के गाने 'बीट पे बूटी' के चैलेंज को बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी स्टार्स भी आजमाते नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ द्वारा शुरू किए गए बीट पे बूटी चैलेंज पर अब कई स्टार्स के थि‍रकने के बाद नाना पाटेकर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में नाना पाटेकर टाइगर श्रॉफ के 'बीट पे बूटी' चैलेंज पर नहीं थि‍रक रहे बल्कि वो तो साल 2003 में रिलीज हुई अपनी फिल्म आंच के एक गाने पर थि‍रकते नजर आ रहे हैं जिसे 'बीट पे बूटी' गाने से एडिट कर दिया गया है. वीडियो में नाना पाटेकर धोती कुर्ते में पांव में घूंघरू बांधकर नाच रहे हैं. वीडियो में परेश रावल भी नजर आ रहे हैं जो कि उनके नाच को देखकर हैरत में दिख रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को 'ग्रीन मैंगो मोर' के फेसबुक पर पोस्ट किया गया है.

देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement