scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने बीच किनारे जब दीपिका को गोद में उठाया

दीपिका पादुकोण ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' के स्टार विन डीजल संग एक खास वीडियो शेयर किया.

Advertisement
X
विन डीजल और दीपिका पादुकोण
विन डीजल और दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म XXX: द जेंडर केज को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर कि‍या है. इस वीडियो में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल उन्हें अपनी बांहों में उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के कई सीन्स शामिल हैं, वीडियो में दीपिका एक्शन सीन्स करती हुई भी दिख रही हैं. इसके अलावा विन डीजल उन्हें बांहों में उठाकर यह कहते नजर आ रहे हैं, 'दीपिका को मुझे उनके ट्रेलर में कुछ ऐसे ही उठाना है, यह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है.'

इस हॉलीवुड फिल्म में दीपिका पादुकोण सेरेना उंगर के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर खूब बाहवाही बटोर रहा है.
.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. डायरेक्टर डीजे क्रूसो के निर्देशन में बनी फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' 20 जनवरी, 2017 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement