हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसके साथ रहे, लेकिन अगर किसी के पति की मौत हो जाए और वह आत्मा के रूप में वापस अपनी पत्नी के पास लौट आए तो क्या होगा?
यानी क्या अब पत्नी अपने मृत पति के भूत के साथ रहना चाहेगी? क्या वह अब भी अपने पति की कंपनी
एंजॉय करेगी? अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो निमरत कौर स्टारर शॉर्ट फिल्म 'इलायची' आपके सवालों का जवाब दे सकती है. इस फिल्म में निमरत को अपने मृत
पति की आत्मा के साथ रहते हुए दिखाया गया है. दिलचस्प यह है कि इस आत्मा को सिर्फ निमरत देख सकती हैं.
फिल्म में निमरत के पति का रोल अदा कर रहे हैं एक्टर
द्विवेंदु शर्मा. फिल्म में भूत खुद को मारने की कोशिश भी करता है, लेकिन असफल होता है.
देखें, शॉर्ट फिल्म 'इलायची':