रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म है जिसमें वे पहली बार पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पति आदित्य चोपड़ा हैं तो डायरेक्टर प्रदीप सरकार. फिल्म 22 अगस्त को रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है जो मुंबई क्राइम ब्रांच में काम करती है. वह न तो खतरों से डरती है और न ही मुश्किलों से घबराती है. हर मामले की तह तक जाना उसकी खासियत है. अपराधियों से जूझते हुए वह बेमिसाल है, लेकिन ऐसे ही अपने बेबाक तेवरों के साथ वह एक ऐसे केस को हाथ में लेती है, जिससे उसकी जिंदगी ही बदलकर रह जाती है.
फिल्म का ट्रेलर