फिल्म 'किल दिल' का नया गाना 'सजदे' रिलीज हो गया है. गाने में परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर क्यूट और चुलबुले अवतारो में नजर आने वाली परिणीति इस गाने में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
'सजदे' के शानदार बोल गुलजार ने लिखे हैं और आवाज है मखमली सिंगर अरिजित सिंह की और सिंगिंग रिएलिटी शो 'सारेगामापा' फेम निहिरा जोशी देशपांडे की. म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय का है.
गाने के वीडियो में परिणीति रेड गाउन पहने बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जंच रही है. दोनों साथ में अच्छे दिख रहे हैं.
'किल दिल' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में रणवीर-परिणीति के अलावा गोविंदा और अली जफर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सुनिए फिल्म का नया गाना सजदे, देखिए परिणीति का बोल्ड अवतार