scorecardresearch
 

'किल दिल' के नए गाने में परिणीति का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार

फिल्म 'किल दिल' का नया गाना 'सजदे' रिलीज हो गया है. गाने में परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर क्यूट और चुलबुले अवतारो में नजर आने वाली परिणीति इस गाने में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Ranveer Parineeti in Kill Dill Song Sajde
Ranveer Parineeti in Kill Dill Song Sajde

फिल्म 'किल दिल' का नया गाना 'सजदे' रिलीज हो गया है. गाने में परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर क्यूट और चुलबुले अवतारो में नजर आने वाली परिणीति इस गाने में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.

Advertisement

'सजदे' के शानदार बोल गुलजार ने लिखे हैं और आवाज है मखमली सिंगर अरिजित सिंह की और सिंगिंग रिएलिटी शो 'सारेगामापा' फेम निहिरा जोशी देशपांडे की. म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय का है.

गाने के वीडियो में परिणीति रेड गाउन पहने बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जंच रही है. दोनों साथ में अच्छे दिख रहे हैं.

'किल दिल' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में रणवीर-परिणीति के अलावा गोविंदा और अली जफर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

सुनिए फिल्म का नया गाना सजदे, देखिए परिणीति का बोल्ड अवतार

Advertisement
Advertisement