scorecardresearch
 

जब अनुष्‍का शर्मा ने '3 इडियट्स' के लिए दियाऑडिशन, देखें वीडियो

आमिर खान स्‍टारर सुपर हिट फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी ऑडिशन दे चुकी हैं. इस बात की जानकारी अनुष्‍का ने खुद फिल्‍म पीके की एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए दी.

Advertisement
X
Actress Anushka Sharma
Actress Anushka Sharma

आमिर खान स्‍टारर सुपर हिट फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी ऑडिशन दे चुकी हैं. इस बात की जानकारी अनुष्‍का ने खुद फिल्‍म 'पीके' की एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए दी.

Advertisement

इस वीडियो में अनुष्‍का बता रही हैं कि उन्‍होंने 2007 में राज कुमार हिरानी की फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया था और अनुष्‍का इस वीडियो में अपने ऑडिशन की क्लिप 'पीके' स्‍टार आमिर खान और डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी को दि‍खातीं नजर आ रही हैं. अनुष्‍का के ऑडिशन की यह वीडियो क्‍लिप देखकर आमिर खान हैरानी से हंसते नजर आ रहे हैं.

हालांकि '3 इडियड्स' के डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी को यह याद भी नहीं की अनुष्‍का ने कभी उनकी फिल्‍म के लिए ऑडिशन भी दिया था. खैर इस वीडियो को देखकर एक बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि अनुष्‍का शर्मा ने इं‍‍डस्‍ट्री में रातों रात शोहरत नहीं कमाई. अनुष्‍का ने इंडस्‍ट्री में अपने पांव जमाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

अनुष्‍का के ऑडिशन का वीडियो:

Advertisement
Advertisement