अपनी और दिलकश और बेपरवाह अवाज के बूते पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक सुरीला और सुफियाना जहां बसाने वाले राहत फतेह अली खान का आज(9 दिसंबर) जन्मदिन है. राहत फतेह अली खान आज 42 बरस के हो गए हैं. अपनी सुरमयी आवाज से सुनने वालों का मन ठगने वाले इस शानदार सिंगर के जन्मदिन पर आइए देखें उनके कुछ खास गाने:
1. नैंना ठग लेंगे (फिल्म: ओंकारा )
2. बोल ना हल्के-हल्के (फिल्म: झूम बराबर झूम)
3. तेरे मस्त मस्त दो नैन (फिल्म: दंबंग )
4. दिल तो बच्चा है जी (फिल्म: इश्किया)
5. जग सूना-सूना लागे (फिल्म: ओम शांति ओम)