scorecardresearch
 

राहत फतेह अली खान के जन्मदिन पर देखें उनके पांच खास गाने

अपनी और दिलकश और बेपरवाह अवाज के बूते पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक सुरीला और सुफियाना जहां बसाने वाले राहत फतेह अली खान का आज(9 दिसंबर) जन्मदिन है.

Advertisement
X
राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान

Advertisement

अपनी और दिलकश और बेपरवाह अवाज के बूते पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक सुरीला और सुफियाना जहां बसाने वाले राहत फतेह अली खान का आज(9 दिसंबर) जन्मदिन है. राहत फतेह अली खान आज 42 बरस के हो गए हैं. अपनी सुरमयी आवाज से सुनने वालों का मन ठगने वाले इस शानदार सिंगर के जन्मदिन पर आइए देखें उनके कुछ खास गाने:

1. नैंना ठग लेंगे (फिल्म: ओंकारा )

2. बोल ना हल्के-हल्के (फिल्म: झूम बराबर झूम)

3. तेरे मस्त मस्त दो नैन (फिल्म: दंबंग )

4. दिल तो बच्चा है जी (फिल्म: इश्किया)

5. जग सूना-सूना लागे (फिल्म: ओम शांति ओम)

Advertisement
Advertisement