scorecardresearch
 

US में रजनीकांत ने बनाया सेल्फी वीडियो, इंटरनेट पर हो रहा है वायरल

यूएस में सुपरस्टार रजनीकांत ने शूट किया गया सेल्फी वीडियो. इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

इनदिनों अपने रूटीन मडिकल चेकअप के लिए यूएस पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत का एक सेल्फी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

पिछले हफ्ते ही सुरजनीकांत यूएस के लिए रवाना हुए थे. उन्होनें ने बुधवार को राज्य सरकार से 30 प्रतिशत लोकल बॉडी टैक्स को हटाने की मांग भी की थी. राज्य सरकार से रजनीकांत की इस गुजारिश में उनके दोस्त और स्टार कमल हासन भी उनके साथ दिखे.

फिलहाल यूएस में मौजूद रजनीकांत  सेल्फी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रजनीकांत सेल्फी वीडियो बनाते हुए बड़ी मासूमियत से यह पूछ रहे हैं कि 'क्या लाल बटन ऑन है.'

 

'कबाली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब रजनीकांत पा रजनीकांत संग 'काला' नाम की फिल्म में नजर आएंगे. गैंगस्टर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं, फिल्म में रजनीकांत संग हुमा कुरैशी , नाना पाटेकर, इस्वरी रॉव, अंजली पाटिल जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आएंगे. काला फिल्म की साल 2018 के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

इस फिल्म के अलावा रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का पोस्ट प्रोडक्शन भी खूब जोरो पर चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement