एक्टर राजपाल यादव 16 मार्च 1971 को शाहजहांपुर में पैदा हुए और बचपन से ही नाटक की विधा में निपुण हैं. राजपाल ने 'भारतेंदु नाट्य अकादमी' और 'नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' से पढ़ाई करके अपना भाग्य कई हिंदी फिल्मों में आजमाया.
कॉमेडी, सीरियस हर तरह का रोल अदा करने वाले एक्टर राजपाल यादव हर तरह की फिल्मों में काम चुके हैं. राजपाल यादव को सिर्फ कॉमेडियन कहलाना पसंद नहीं है लेकिन राजपाल का नाम जहन में आते ही उनके द्वारा अदा किए गए कई कॉमेडी सीन्स और डायलॉग दिमाग में घर कर जाते हैं. आइए देखें उन पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन डायलॉग्स:
1.फिल्म: 'भूल भुलैया'
2.फिल्म: 'रामगोपाल वर्मा की आग'
3.फिल्म: 'चुप चुप के'
4. फिल्म: 'वक्त'
5. फिल्म: 'पार्टनर'